Russia-US News: बुधवार, 17 जूलाई को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनसे मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंधों को लेकर सवाल किया गया, जिसमें कहा गया कि अगर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं और राष्ट्रपति जो बाइडन हारते हैं, तो दोनों देशों के बीच संबंध कैसे रहेंगे.
सर्गेई लावरोव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हम किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करेंगे और काम करने के लिए तैयार रहेंगे, जिसे अमेरिकी लोग चुनते हैं और जो न्यायसंगत, पारस्परिक रूप से सम्मानजनक बातचीत में शामिल होने के इच्छुक होंगे. उन्होंने कहा, हमने पूर्व राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के साथ काम किया. लावरोव ने आगे कहा, ट्रंप के सत्ता में रहने के दौरान मॉस्को पर बार-बार अमेरिकी प्रतिबंध लगाए गए. हालांकि, उस समय मॉस्को और वाशिंगटन के बीच उच्चतम स्तर पर बातचीत चल रही थी. फिलहाल, ऐसी कोई बातचीत नहीं चल रही है.
शांति के पक्ष में हैं हम: लावरोव
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के साथी सीनेटर जेडी वेंस यूक्रेन को अमेरिकी सहायता के कट्टर विरोधी हैं. लावरोव से वेंस के बारे में सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने वेंस की स्थिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह शांति के पक्ष में हैं. अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी गई सहायता को समाप्त करने के पक्ष में हैं. हम यही चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार देना बंद कर दे तो युद्ध समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़े: ISI Pakistan: जम्मू के खिलाफ ISI की बड़ी साजिश, टनल के जरिये घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी