Russia-US Relation: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को जल्द से जल्द रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी कोशिश कर रहे है. इसे लेकर हाल ही में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात भी की थी. ऐसे में अब रूसी राष्ट्रपति ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे रूस और अमेरिका के बीच टेंशन को खत्म करने की ओर बड़ा कदम बताया जा रहा है.
दरअसल, क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने सोमवार को पुष्टि की कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को उनका का एक चित्र गिफ्ट किया है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि व्लादिमीर पुतिन ने इसी महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को मॉस्को में यह चित्र दिया था. हालांकि, पहले उन्होंन इस मामले में टिप्पणी करने से मना कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है.
ट्रंप का रिएक्शन आया सामने
वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा भेजे गए गिफ्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन भी सामने आया है. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान विटकॉफ ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा दी गई तस्वीर से स्पष्ट रूप से काफी प्रभावित हुए. ट्रंप ने इस गिफ्ट को खूबसूरत बताया है. बता दें कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर जारी प्रयासों के तहत रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद विटकॉफ ने पुतिन से मुलाकात की थी.
पुतिन ने इन नेताओं को भी भेजे थे गिफ्ट
हालांकि इससे पहले साल 2018 में पुतिन ने तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप को एक सॉकर बॉल दी थी, हालांकि उस दौरान सीक्रेट सर्विस ने इसकी जांच की थी. ट्रंप ने इसे अपने बेटे को दिया था. इससे पहले पुतिन ने 2021 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन में मिलने पर 12,000 अमेरिकी डॉलर का लैकर लेखन बॉक्स और पेन गिफ्ट किया था. इसके अलावा, साल 2013 में पुतिन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कथित तौर पर चीनी मिट्टी की प्लेटें और एस्प्रेसो कप भेजे थे. इससे पहले पुतिन ने कथित तौर पर जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को उनके 90वें जन्मदिन पर उनका एक चित्र भेजा था.
इसे भी पढें:-Kunal Kamra:’परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया’, हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा का तीखा बयान