रूसी सेना में शामिल 16 भारतीय लापता, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Armed Forces: रूसी सशस्त्र बलों में शामिल 18 भारतीयों में से 16 भारतीय अभी भी लापता हैं, इसकी जानकारी केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को संसद में दी गई. दरअसल, लोकसभा में केंद्र सरकार से पूछा गया कि क्‍या उनके पास रूसी सेना में सेवारत कुल भारतीयों की संख्या के बारे में जानकारी है और अगर है तो उनकी पहचान की तारीख सहित उसका ब्योरा क्या है, जिसपर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने यह जानकारी दी.

भारतीय नागरिकों के वापस लौटने की तारीखों का डेटा

वहीं, सरकार के पास उन भारतीय नागरिकों के भारत वापस लौटने की तारीखों का डेटा है, जिन्हें अब कार्यमुक्त कर दिया गया है के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों में 127 भारतीय नागरिक थे, जिनमें से 97 की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, जो इस मामले पर भारतीय और रूसी सरकारों के बीच उच्चतम स्तर सहित निरंतर संपर्क के परिणामस्वरूप हुआ.

रूसी सशस्त्र बलों में अब भी हैं भारतीय नागरिक 

रूस में अभी भी फंसे और उनकी सेना में सेवा करने वाले भारतीय युवाओं की संख्या के विवरण को लेकर और रूस में मिया और भारतीय दूतावास द्वारा रूस में उन्हें वापस लेने के लिए उठाए गए कदम को लेकर किए गए सवाल पर कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि 18 भारतीय नागरिक रूसी सशस्त्र बलों में अब भी हैं, जिनमें से 16 के लापता होने की सूचना रूस द्वारा दी गई है.

विदेश राज्‍य मंत्री ने कहा कि संबंधित रूसी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे रूसी सशस्त्र बलों में भारतीयों पर एक अद्यतन प्रदान करें और उनकी सुरक्षा, भलाई और शुरुआती निर्वहन को सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने बोला है.

यह भी पढें –ATM Transaction Charge: ATM से पैसा निकालना होगा महंगा! फ्री लिमिट पूरे होने लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

More Articles Like This

Exit mobile version