असद सरकार के पतन से रूस को बड़ा झटका, सीरिया से वापसी कर रहे रूसी सैनिक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ussia Withdrawing Military Assets: सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद रूस को तगड़ा झटका लगा है. असद के शासनकाल में रूस ने सीरिया में अपने मजबूत पैर जमाए थे. अब विद्रोहियों के कब्जे के बाद रूस वहां से निकलने लगा है. 13 दिसंबर को मैक्सार की ओर से ली गई सैटेलाइट इमेजरी से खुलासा हुआ है कि सीरिया में रूस अपनी सैन्य मौजूदगी को कम करने में लगा है.

 रूस के दो बेस सीरिया में

सीरिया के लताकिया में रूसी एयर बेस खमीमिम पर दो AN-124 हैवी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन देखे गए हैं. फुटेज देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये विमान उड़ान की तैयारी कर रहे हैं, जिसका मतलब कार्गो लोड करने के लिए तैयार माना जा रहा है. फुटेज में एक का-52 अटैक हेलीकॉप्टर को नष्ट किया जा रहा है, संभवत ले जाने की तैयारी में. जबकि S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम को पैक किया जा रहा था.

सीरिया में रूस के दो बेस हैं. टार्टस नेवल बेस से ली गई तस्वीरों से थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यहां भी रूस कार्गो में सैन्य समान ले जाने की तैयार कर रहा है.

रूस जा रहा वापस

मेडिटेरियन कोस्ट पर मौजूद टार्टस नेवल बेस से ली गई तस्वीरों में कम बदलाव दिख रहा है. सीएनएन के मुताबिक हफ्ते की शुरुआत में ली गई तस्वीरों में तट से दूर दो रूस के फ्रिगेट तैनात दिखाई दिए, जिनमें कोई बड़ी गतिविधि‍ नहीं थी, जो जल्द ही जाने का संकेत दे रहे हैं.

कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के सीनियर फेलो माइकल कोफमैन ने इस गतिविधि को खमीमिम और पास के टार्टस नेवल बेस पर एक बड़े परिवर्तन का हिस्सा बताया. कोफमैन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कि-संक्षेप में, वापसी की प्रक्रिया चल रही है.

रूसी सैनिकों की अराजक वापसी…यूक्रेन

वहीं सीरिया से रूसी सैनिकों की वापसी को यूक्रेन ने अराजक वापसी प्रक्रिया बताया है. कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी (HUR) ने 10 दिसंबर को बताया कि रूस कथित तौर पर सीरिया से अपने सैन्य ठिकानों को खाली कर रहा है, क्योंकि उसके एक सैन्य बेस पर घेराबंदी की गई है. रक्षा खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया में रूसी सैनिक अपने कमांडरों के प्रति निराशा व्यक्त कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अराजक वापसी प्रक्रिया बताया है.

ये भी पढ़ें :-  राजनीतिक उथल-पुथल से घिरी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, विश्वास मत के बाद मध्यावधि चुनाव की आहट?

Latest News

20 December 2024 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 December 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This