Iran: बीते कुछ समय से रूसी सेना के कर्मचारी इस्मालिक देश ईरान में है. रूसी सैनिकों को क्लोज रेंज बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी बीच खबर है कि ईरान एक खास हथियार सौदे में रूस को भारी संख्या में क्लोज रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल देने जा रहा है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रूस को क्लोज रेंज की Fath-360 बैलिस्टिक मिसाइल डिलीवर की जाएंगी. इसकी जानकारी रॉयटर्स ने दो यूरोपीय खुफिया सूत्रों के हवाले से दी है. युक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच बैलिस्टिक मिसाइलों का सौदा रूसी ताकतों में इजाफा करने वाला है.
पहले ही हुआ था डील
रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने 13 दिसंबर 2023 को तेहरान में ईरानी अधिकारियों के साथ Fath-360 और ईरान के सरकारी स्वामित्व वाले एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन (एआईओ) द्वारा बने अबाबील बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम की खरीद के लिए डील पर साइन किए थे. समझौते के अनुसार, अब इन मिसाइलों की डिलीवरी रूस को की जा रही है. रूसी सैनिक Fath-360 डिफेंस सिस्टम के इस्तेमाल का तरीका सीखने के लिए ईरान दौरे पर हैं. ये सिस्टम 120 किमी यानी 75 मील की अधिकतम सीमा और 150 किलोग्राम के हथियार के साथ मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है.
रूस की मदद करेंगी ईरानी मिसाइल
एक सैन्य विशेषज्ञ ने बयान दिया कि मॉस्को के पास अपनी खुद की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं लेकिन Fath-360 की सप्लाई से रूस को अग्रिम पंक्ति से परे अपने टारगेट को साधने में नई ताकत मिलेगी. मुख्य रूप से नजदीकी दूरी के लक्ष्यों के लिए इन ईरानी हथियारों का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है. फिलहाल ईरान की ओर से रूस को सैन्य मदद मिलती रही है. अभी तक ईरान के तरफ से मॉस्को के लिए सैन्य समर्थन शहीद ड्रोन तक ही सीमित रहा है. लेकिन अब वह रूस को बैलिस्टिक मिसाइल देने वाला है.
अमेरिका ने ईरान को दी धमकी
वहीं ईरान द्वारा रूस को हथियार दिए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान इस तरह के ट्रांसफर पर आगे बढ़ता है तो उसको गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना होगा. प्रवक्ता ने कहा कि ईरान का समर्थन यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता में नाटकीय इजाफा करेगा. वहीं व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया कि ईरान रूसी सैनिकों को बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे रहा है. रिपोर्ट में दोनों खुफिया सूत्रों ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलों की डिलीवरी के लिए कोई सटीक समय-सीमा नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह जल्द ही होगी.
ये भी पढ़ें :- पलक झपकते ही सीधे जमीन पर जा गिरा प्लेन, ब्राजील में विमान हादसे का वीडियो आया सामने