रूस के लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, 17 लोगों का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Helicopter Crash: रूस के गायब हुए हेलीकॉप्‍टर का पता चल गया है. रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलीकॉप्‍टर में 22 लोग सवार थें, जिनमें से 17 के शव बरामद कर लिये गये हैं. वहीं अन्‍य शवों की तलाश जारी है. आज रूस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है.  रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और बचावकर्मी बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

खराब दृश्यता के वजह से क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर!

रूस की सरकारी न्‍यूज एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है. ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा कि हवाई सर्वेक्षण करके गायब हुए हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है. यह उस स्थान के नजदीक 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था. हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्‍त हुई है.

शनिवार को कामचटका क्षेत्र से हुआ था लापता

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान जारी कर कहा था कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचा. इसमें कहा गया है कि उसका मानना ​​है कि हेलीकॉप्‍टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसका निर्माण वर्ष 1960 में हुआ था. इसका रूस सहित अन्य देशों में व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है. बता दें कि कामचटका एक पहाड़ी क्षेत्र है, यह रूस की राजधानी मॉस्को से यह तकरीबन 6 हजार किमी की दूरी पर है.  यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. पिछले कुछ सालों में यहां पहले भी हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :- Spy Whale: नॉर्वे में मृत पाई गई जासूस व्हेल ह्वाल्दिमीर, 5 साल पहले आई थी सामने

 

More Articles Like This

Exit mobile version