ब्रिटेन के समुद्री क्षेत्र में घुसा रूस का जासूसी जहाज, रॉयल नेवी ने दिखाई ताकत; रक्षा मंत्री जॉन हीली ने पुतिन को दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Navy in British Sea Region: रूस का एक जासूसी जहाज ब्रिटेन के समुद्री इलाके में जा घुसा, जिसके बाद ब्रिटिश रॉयल नेवी ने अपनी ताकत दिखाते हुए अपने परमाणु पनडुब्बी को पानी से बाहर कर दिया. ब्रिटेन के पनडुब्बी को देखते ही रूस के जहाज दबे पांव वापस लौटना पड़ा. इस पूरी घटना की जानकारी ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली द्वारा दी गई. उन्‍होंने बताया कि रूस का जहाज ब्रिटिश जलक्षेत्र में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आया था.

इस दौरान जॉन हीली ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सख्‍त चेतावनी भी दी है. उन्‍होंने कहा कि “हम आपको देख रहे हैं. हमें पता है कि आप क्या कर रहे हैं?” बता दें कि रूस का ये जासूसी जहाज, जिसे यांतर नाम से भी जाना जाता है, पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार ब्रिटेन की समुद्री इलाके में नजर आया है.

यूरोप में अव्यवस्था फैला सकता है रूस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस का यह जासूसी जहाज ब्रिटिश समुद्र के जिस क्षेत्र में था उसके ठीक नीचे महत्वपूर्ण अंडरसी केबल लगी हुई है. बीते कुछ महीनों में समुद्र की गहराई में मौजूद कई केबल कटने की घटनाएं सामने आईं हैं, जिसके बाद इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूस यूरोप में अव्यवस्था फैलाने के लिए ऐसा कर सकता है. शायद यही वजह है कि ब्रिटेन नाटो के सहयोगियों के साथ ऐसे किसी भी खतरे का सामना करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है.

रूसी जहाज पर थी ब्रिटिश पनडुब्बी की नजर

बताया गया कि ब्रिटिश समुद्री क्षेत्र में जिस जगह रूस का जहाज खड़ा था वहां दूर-दूर तक कोई नहीं था. ऐसे में रूसी जहाज बेफिक्र होकर आगे बढ़ रहा था, लेकिन रूसी नेवी को इस बात का थोड़ा भी अंदाजा नहीं था कि ब्रिटेन की एक एस्ट्यूट क्लास हंटर किलर पनडुब्बी उनकी हर हरकत पर नजर रख रही थी.

स्पीयरफिश टॉरपीडो और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस

हालांकि ब्रिटिश नेवी ने पनडुब्बी के नाम के बारे में तो नहीं बताया, लेकिल इतना जरूर पता चला है कि यह परमाणु पनडुब्बी स्पीयरफिश टॉरपीडो और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस थी. कहा जा रहा है कि ब्रिटिश पनडुब्बी के कप्तान ने रूसी जहाज से संपर्क किया और कहा कि उन्हें जासूसी करते हुए पकड़ लिया गया है. वहीं, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “नवंबर 2024 में रॉयल नेवी द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी रूसी जासूसी जहाज यांतर ब्रिटिश समुद्री इलाके को छोडकर भूमध्यसागर की तरफ बढ़ गया था.”

यह भी पढ़ेंः-फ्रांस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, एआई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, इन मुद्दों पर बन सकती है बात

More Articles Like This

Exit mobile version