Russia Plane Crash: रूस का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, जेट में सवार सभी क्रू मेंबर्स की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russian Plane Crash: रूस में एक यात्री विमान परीक्षण के लिए उड़ान भरते वक्‍त हादसे का शिकार हो गया. शुक्रवार को हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी तीन क्रू मेंबर की जान चली गई. वहीं, रूस के इमरजेंसी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि यात्री विमान सुखोई सुपरजेट 100 मॉस्को के पास जंगल में क्रैश हुआ है.

मरम्मत के लिए आया था विमान

अधिकारियों ने बताया कि यात्री जेट रूसी राज्य-नियंत्रित प्राकृतिक गैस की दिग्गज कंपनी गजप्रोम के स्वामित्व वाला था, जो मॉस्को से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लुखोवित्सी में मरम्मत के लिए आया था. विमान को ठीक करने के बाद इसे परीक्षण के लिए उड़ाया गया था, लेकिन इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के वक्‍त यह विमान मॉस्को के वनुकोवो हवाईअड्डे की ओर जा रहा था, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य मौजूद थे. फिलहाल रूस की शीर्ष आपराधिक जांच समिति इस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार

बता दें कि रूस में बनी सुपरजेट 100 को SSJ-100 के नाम से भी जाना जाता है. इस विमान को साल 2011 में यात्री सेवा के लिए लॉन्च किया गया था, जिसे रूस के अधिकारी नागरिक उड्डयन उद्योग के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे थे, मगर इस विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड काफी खराब रहा. क्‍योंकि इससे पहले मई 2012 में इंडोनेशिया में भी ये विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 45 लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें:- India Population: 2060 के बाद घटेगी भारत की जनसंख्या, अमेरिका को पछाड़ेगा पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

 

More Articles Like This

Exit mobile version