World News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बुधवार को राजधानी मॉस्को में वीटीबी इन्वेस्टमेंट फोरम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की मेक इन इंडिया नीति (Make in India Policy) की जमकर तारीफ की है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेक इन इंडिया नीति के चलते भारत में छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों में स्थिरता आई है. इससे भारत की आर्थिक गति को भी मजबूती मिली है. पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व की भी तारीफ की और मेक इन इंडिया नीति के लिए उन्हें श्रेय दिया.
भारत में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा- पुतिन
पुतिन ने आगे कहा, भारत का मेक इन इंडिया अभियान और रूस का इंपोर्ट सब्सटिट्यूशन प्रोग्राम एक जैसे ही हैं. पुतिन ने कहा, भारत की सरकार ऐसी नीति बना रही है, जिसमें वे अपने हितों को सबसे ऊपर रख रहे हैं. इस दौरान पुतिन ने भारत में एक विनिर्माण केंद्र स्थापित करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, भारत सरकार अपने छोटे और मझोले उद्योगों को स्थिरता देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, उन्हें लगता है कि भारत में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा.