Russian spacecraft: रूस का मालवाहक अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस एमएस-28 शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पहुंच गया है, जिसकी जानकारी रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोंस्मोस ने दी. बता दें कि प्रोग्रेस एमएस-28 को गुरुवार को बैकोनूर कास्मोड्रोम से लांच किया गया था.
रूसी मीडिया के अनुसार, रोस्कोसमोस ने कहा कि अंतरिक्ष यान आइएसएस के ज्वेज्दा माड्यूल से जुड़ गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया की निगरानी आइएसएस पर मौजूद रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनेनेंको, निकोलाई चूब और अलेक्जेंडर ग्रीबेनकिन ने की.
अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन लेकर गया यान
रोस्कोसमोस ने बताया कि प्रोग्रेस एमएस-28 अपने साथ कुछ सामान भी लेकर गया है, जिसमें 420 लीटर पेयजल और 50 किलोग्राम कंप्रैस्ड नाइट्रोजन शामिल है. वहीं, रोस्कोसमोस ने का कहना है कि प्रोग्रेस एमएस-28 आइएसएस पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए लगभग तीन टन भोजन, वैज्ञानिक उपकरण और अन्य सामान भी लेकर गया है.
इसे भी पढें:-इमरान खान के सांसदों ने की चुनाव विवादों को सुलझाने वाली पीठ से चीफ जस्टिस को अलग करने की मांग, क्या होगा SC का…