एस जयशंकर ने बताईं एससीओ की प्राथमिकताएं, कहा- आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसे दानवों के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S jaishankar: भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने वैश्विक शांति के लिए आतंकवाद को एक बहुत बड़ा खतरा बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रायोजकों, वित्तपोषकों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा देना बेहद जरूरी है. विदेश मंत्री ने इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर कटाक्ष किया.

कजाखस्तान के अस्ताना में एक साक्षात्कार के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वैश्विक शांति के लिए आतंकवाद को एक बहुत बड़ा खतरा बताया. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रायोजकों, वित्तपोषकों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा देना बेहद जरूरी है.

‘तीनों दानवों के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे’

इस दौरान डॉ. जयशकंर ने प्रत्‍यक्ष रूप से पाकिस्‍तान पर कटाक्ष भी किया. उन्‍होंने कहा कि ‘तीन दानवों (आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद) के खिलाफ लड़ने की बेहद आवश्यकता है.’ दरअसल, चार जुलाई को अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन आयोजित करवाया गया था. इस दौरान जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व किया था.

आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई पर जोर

विदेश मंत्री जयशकंर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरंचना (आरएटीएस) की मदद से एससीओ द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की जा सकती है. उन्‍होंने कहा कि अस्ताना में हुए शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई पर चर्चा की गई और इस बात से वे बहुत खुश हैं.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष दिल्ली में एससीओ शिखर सम्मेलन हुआ था. उस दौरान आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा देने वाले कट्टरपंथ से संयुक्त रूप से मुकाबले पर जोर दिया गया था. वहीं, कजाखस्तान में भी हुए शिखर सम्मेलन के दौरान इस प्रतिबद्धता के उद्देश्य को आगे बढ़ाया गया है.

इसे भी पढें:-बंधकों को नहीं छोड़ा तो मचेगी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी इजरायल से भी अधिक खतरनाक धमकी

 

More Articles Like This

Exit mobile version