भारत-चीन सीमा विवाद पर एस. जयशंकर ने खुलकर की बात, कहा- ‘दोनों पड़ोसी देशों के बीच मुद्दे का समाधान…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan News: क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान गए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने भारत-चीन सीमा विवाद पर खुलकर बात की है. जापान की राजधानी टोक्यो में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मुद्दे का समाधान उन्हीं दोनों को निकालना है. उन्‍होंने कहा, ‘भारत और चीन के बीच वास्तविक मुद्दे को सुलझाने के लिए हम अन्य देशों की ओर नहीं देख रहे हैं.’ जयशंकर ने यह भी कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं.

दोनों देशों को निकालना चाहिए समाधान

इसके साथ ही एस. जयशंकर ने कहा कि हमारे बीच एक समस्या है या मैं कहना चाहूंगा कि भारत और चीन के बीच एक मुद्दा है. मुझे लगता है कि हम दोनों देशों को इस पर बात करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए. इस महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ दो बार हुई अपनी बैठक के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, दुनिया के अन्य देशों की भी इस मामले में रुचि होगी, क्योंकि हम दो बड़े देश हैं और हमारे संबंधों की स्थिति का बाकी दुनिया पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन, हम अपने बीच के वास्तविक मुद्दे को सुलझाने के लिए अन्य देशों की ओर नहीं देख रहे हैं.

यह भी पढ़े: Entertainment News: थप्पड़ कांड को लेकर विशाल पांडे ने अरमान मलिक पर कसा तंज, कहा- ‘मैं उसके लेवल तक नहीं गिर सकता’

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version