सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव पर उठाए सवाल, हैरान कर देगा ओवरसीज कांग्रेस नेता का बयान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sam Pitroda on Lok Sabha Election Results: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. यह यात्रा सुर्खियों में बनी हुई है. राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने भारत में आरक्षण, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर खुल कर बात की. इस दौरे के बीच ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने हाल में भारत में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं आयोजित किए गए थे.

जानिए क्या बोले पित्रोदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के वर्जिनिया में संवाददाताओं से बात करते हुए ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा कि इस चुनाव में एक मूलभूत बदलाव आया है कि जनता ने लोकतंत्र के लिए वोट किया है. भारत के लोगों ने सुनिश्चित किया कि बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें न मिलें. यह देखना सुखद रहा, लेकिन मैं उनमें से हूं, जिन्हें लगता है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए हैं. पित्रोदा ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से, मैं उनमें से हूं जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में थोड़ा ज्यादा जानता हूं. मुझे पता है कि इसमें धांधली की जा सकती है. यह कोई पूरी तरह सुरक्षित व्यवस्था नहीं है, चाहे कोई कुछ भी कहे. जहां कांग्रेस पार्टी का खाता जब्त कर लिया जाता है और संस्थान निष्पक्ष नहीं होते, वहां निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है.”

राहुल की तीन दिवासीय अमेरिका यात्रा

राहुल गांधी तीन दिनों की अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. कल यानी बुधवार को वह अपनी इस यात्रा को पूरा कर के स्वदेश आ जाएंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण के दौरान उन्होंने कैपिटल हील में एक मीटिंग में भाग लिया, जहां पर राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की और संवाद किया. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों से बात की और उनको संबोधित भी किया. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद काफी कुछ बदल गया है. लोगों ने कहा कि अब डर नहीं लगता.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने इतना डर फैलाया, लेकिन सब कुछ सेकंड के भीतर गायब हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं. मैं आपको बता सकता हूं कि पीएम मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध यह सब अब इतिहास है.

Latest News

पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Pakistan-Turkiye Relations: पाकिस्तान के प्रति तुर्की की राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान का लगाव अब खुलकर सामने आ रहा है,...

More Articles Like This