San Francisco: अमेरिका में एक भीषण विमान हादसा होने से बाल बाल बच गया. दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मियामी जा रही फ्लाइट में जैसे ही पैसेंजर चढ़ा, उसके बैग में रखे लैपटॉप में चिंगारी भड़की और वह फट गया. लैपटॉप के फटने से बैग से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर क्रू मेंबर्स के होश उड़ गए और फ्लाइट में बैठे पैसेंजरों में हड़कंप मच गया., जिसके बाद आनन फानन में पैसेंजर ने बैग को प्लेन से बाहर फेंक दिया.
विमान में मची अफरातफरी
अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब यात्री विमान में चढ़ रहे थे, तभी क्रू मेंबर द्वारा लैपटॉप से धुआं निकलने की सूचना दी गई. हालांकि सूचना मिलते ही विमान में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद तुरंत विमान को खाली कराया गया. उन्होंने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2045 को सैन फ्रांसिस्को से मियामी के लिए दोपहर 12:15 बजे रवाना होना था.
New video shows the frantic moments after a laptop battery caught fire inside an American Airlines flight at SFO. Flight attendants and the pilot can be heard telling passengers to leave their bags and get off the plane. At least three people were injured during the evacuation.… pic.twitter.com/uirfiQ9i9E
— ABC7 News (@abc7newsbayarea) July 13, 2024
यात्रियों को निकाला गया बाहर
अमेरिकन एयरलाइंस ने आगे बताया कि यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज के माध्यम से बाहर निकाला गया. इस दौरान एक यात्री को चोट भी लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, दो अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है. फिलहाल अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
ये भी पढ़ें: –Pakistan: कराची में मुहर्रम पर हो सकता है आतंकी हमला! पुलिसकर्मियों को अकेले ड्यूटी पर जाने से किया गया मना