San Francisco: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में फटा लैपटॉप, बाल-बाल बची 500 यात्रियों की जान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

San Francisco: अमेरिका में एक भीषण विमान हादसा होने से बाल बाल बच गया. दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मियामी जा रही फ्लाइट में जैसे ही पैसेंजर चढ़ा, उसके बैग में रखे लैपटॉप में चिंगारी भड़की और वह फट गया. लैपटॉप के फटने से बैग से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर क्रू मेंबर्स के होश उड़ गए और फ्लाइट में बैठे पैसेंजरों में हड़कंप मच गया., जिसके बाद आनन फानन में पैसेंजर ने बैग को प्लेन से बाहर फेंक दिया.

विमान में मची अफरातफरी

अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब यात्री विमान में चढ़ रहे थे, तभी क्रू मेंबर द्वारा लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना दी गई. हालांकि  सूचना मिलते ही विमान में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद तुरंत विमान को खाली कराया गया. उन्‍होंने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2045 को सैन फ्रांसिस्को से मियामी के लिए दोपहर 12:15 बजे रवाना होना था.

यात्रियों को निकाला गया बाहर

अमेरिकन एयरलाइंस ने आगे बताया कि यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज के माध्‍यम से बाहर निकाला गया. इस दौरान एक यात्री को चोट भी लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, दो अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है. फिलहाल अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

ये भी पढ़ें: –Pakistan: कराची में मुहर्रम पर हो सकता है आतंकी हमला! पुलिसकर्मियों को अकेले ड्यूटी पर जाने से किया गया मना

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version