Earthquake in San Francisco: सैन फ्रांसिस्को की धरती भूकंप के झटकों ने कांप उठी. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है. भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई् लोगों ने बताया कि भूकंप का झटका महसूस हुआ. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इस घटना में कोई हताहत नहीं
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का पता शुक्रवार सुबह 7:02 बजे सैन फ्रांसिस्को से उत्तर-पश्चिम में करीब 3 मील (4.8 किमी) की दूरी पर 12 मील (19 किमी) की गहराई पर लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें एक तेज झटका महसूस किया, जिससे उनकी नींद खुल गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर भाग निकले. हालांकि इस भूकंप से किसी के घायल होने या संपत्ति को कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें :- भुगतना पड़ेगा खामियाजा…अमेरिका का 51वां राज्य बनने के ऑफर पर कनाडा ने ट्रंप को दिया करारा जवाब