Sara Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ी हुई है. दरअसल, सारा नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल की अटॉर्नी जनरल गली बहारव-मियारा ने इजरायली पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि उवडा शो के सबंस में गवाहों को परेशान करने और न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने के संदेह की जांच की जानी चाहिए.
बता दें कि सारा नेतन्याहू के खिलाफ एक रिपोर्ट में राजनीतिक विरोधियों और इजरायल नेता के भ्रष्टाचार के मामले में एक गवाह को परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, यह शो (उवडा शो) पिछले सप्ताह इजरायल के चैनल 12 टीवी पर प्रसारित हुआ था. अटॉर्नी जनरल के अनुसार, सारा नेतन्याहू के खिलाफ यह जांच ‘उवडा’ नामक खोजी कार्यक्रम के रिपोर्ट पर केंद्रित होगी.
क्या-क्या हुआ था टीवी चैनल के कार्यक्रम में?
इजरायली कार्यक्रम के दौरान कुछ व्हाट्सएप मैसेजों से खुलासा किया गया था, जिसमें सारा नेतन्याहू ने अपने एक पूर्व सहयोगी को राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने और भ्रष्टाचार मामले के एक प्रमुख गवाह हदास क्लेन को डराने के निर्देश दिया था. हालांकि, इस घोषणा में कहीं भी सारा का नाम नहीं लिया गया है. वहीं, न्याय मंत्रालय ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
PM बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्नी का किया बचाव
इस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू का बचाव करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने चैनल 12 की रिपोर्ट को ‘पक्षपाती’ और झूठा प्रचार बताया. उनका कहना है कि मैं चाहता हूं कि चैनल 12 या दूसरे भड़काऊ चैनल वामपंथी खेमे की भी जांच करें. लेकिन ऐसा होने की उम्मीद मत करो. क्योंकि ऐसा कभी नहीं होगा.