Satan-II: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दुनिया की सबसे घातक मानी जाने वाली परमाणु मिसाइल शैतान-2 की तैनाती का आदेश दे दिया है, जिससे दुनियाभर में खलबली मची हुई है. रूसी राष्ट्रपति की तरफ से यह आदेश उस वक्त आया जब पश्चिम द्वारा यूक्रेन को परमाणु हथियारों से लैस करने की बात कही जा रही है. यूक्रेन के खिलाफ शैतान-2 की तैनाती के आदेश से पहले रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने दुनिया को चेतावनी देते हुआ कहा था कि यूक्रेन को परमाणु हथियारों से लैस करने का ‘पागल’ विचार दुनिया को ‘तबाही के कगार’ पर धकेल देगा.
35,000 किलोमीटर है मारक क्षमता
बता दें कि रूस की शैतान-2 मिसाइल दुनिया की सबसे खौफनाक परमाणु मिसाइल है, जो एक साथ दर्जनों परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. 208.1 टन वजनी परमाणु मिसाइल अपने साथ कई वारहेड ले जाने में सक्षम है. वहीं, इसक मारक क्षमता 35,000 किलोमीटर तक है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी खतरनाक मिसाइल है.
पश्चिमी देश कहते हैं दुनिया का शैतान
हालांकि रूस ने अब इस मिसाइल का नाम आरएस-28 सरमत रख दिया है, लेकिन पश्चिमी देश अभी भी इसे दुनिया के शैतान-2 के नाम से जानते हैं. इस मिसाइल के वार से केसी का भी बच पाना मुश्किल है. बता दें कि साल 2003 में रूस ने सफल परीक्षण के बाद इसे सेना में शामिल किया है. वहीं, जरूरतों के हिसाब से रूस ने इस मिसाइल में काफी ज्यादा अपग्रेड किया है. ऐसे में रूस की सरकारी एजेंसी टास और रसियन मार्केट की ओर से शैतान-2 उर्फ आरएस-28 सरमत की तैनाती का दावा किया है.
इसे भी पढें:-पीयूष गोयल ने फ्रांसीसी कंपनियों को दिया न्यौता, भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का किया आग्रह