Saudi Arabia bans visa for 14 countries : सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कुल 14 देशों के वीजा पर अस्थायी बैन लगा दिया है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाली सऊदी सरकार का यह बैन बिजनेस और फैमिली वीजा के साथ-साथ उमराह वीजा भी लागू होगा.
दरअसल, सऊदी सरकार द्वारा यह बैन बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे देशों के लोगों के हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है, जो इसी साल के मध्य जून में हज के पूरा होने के साथ ही पूरा हो जाएगा. हज के समाप्त होने के बाद वीजा प्रोग्राम की स्थिति पहले की तरह सामान्य कर दिया जाएगा.
13 अप्रैल तक मिल सकता है उमराह वीजा
सऊदी अरब के अधिकारियों के मुताबिक, उमराह वीजा के लिए विदेशी लोग 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं. इसके बाद उमराह वीजा को रोक दिया जाएगा. क्राउन प्रिंस के इस साल वीजा बैन का यह फैसला पिछले साल हजारों लोगों की मौत को ध्यान में रखकर लिया है. बता दें कि बीते साल हज के दौरान भगदड़ में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें ज्यादा संख्या अनाधिकृत हज यात्रियों की ही थी.
सऊदी अरब के वीजा बैन वाले में ये देश है शामिल
बता दें कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हज के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 14 देशों के वीजा नियमों में बदलाव किया है. इन देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, इराक, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं.
वहीं, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अस्थायी वीजा बैन यात्रा नियमों को आसान बनाने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे हज के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बेहतर होगी और यात्रा बेहद आरामदायक होगी.
इसे भी पढें:-VIDEO: “श्रीलंका से वापस आते समय रामसेतु के हुए दिव्य दर्शन”, बोले PM मोदी- ‘हम सभी पर बनी रहे प्रभु श्रीराम की कृपा’