Middle East की आग को ट्रंप के ऐलान ने और भड़का दिया, गाजा पर कब्जेे वाले बयान के बाद सऊदी अरब ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia: अमेरिकी राष्‍ट्रपति के गाजा पर कब्जे के ऐलान के बाद से पूरा मीडिल ईस्ट भड़का हुआ है. इसी बीच सऊदी अरब ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्‍होंने इसे लेकर इजरायल को खुली चेतावनी दी है. सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के ऐलान को लेकर खुले तौर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सऊदी अरब ने कहा है कि दुनिया टू स्टेट पॉलिसी का समर्थन करती है. उन्‍होंने कहा कि दुनिया ये मानती है कि फिलिस्तीन और इजरायल दो अलग अलग देश होंगे, जिसके लिए इजरायल को काम करना है, लेकिन इन सब के उलट ट्रंप के ऐलान ने इस बवाल को और बढ़ा दिया है.

सऊदी अरब ने स्‍पष्‍ट रूप से ये ऐलान करते हुए कहा है कि फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के बिना राज्य के साथ कोई संबंध स्थापित नहीं करेगा. दरअसल सऊदी अरब का ये बयान उस वक्‍त सामने आया है, जब ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि सऊदी फिलिस्तीनी राज्य की मांग नहीं कर रहे हैं.

गाजा पर कब्जे का ट्रंप प्लान

बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हाल ही में दिए गए अपने एक बयान में कहा है कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा और उसे विकसित करेंगे.  इस पर हमारा अधिकार होगा और वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को निष्क्रिय करने, जगह को समतल करने और तबाह हो चुकी इमारत को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी.

फि‍लि‍स्तीनी लोगों के पास कोई विकल्प नहीं

ट्रंप ने कहा कि गाजा में हम एक ऐसा आर्थिक विकास करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा होंगे और उन्‍हें आवास भी मिलेगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि फि‍लि‍स्तीनी लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है और इसीलिए वो गाजा वापस नहीं जाना चाहते है. गाजा पट्टी अब तक एक तबाही स्थल है, यहां हर एक इमारत ढह गई है. लोग यहां ढह चुकी कंक्रीट संरचनाओं के नीचे रह रहे हैं जो बेहद खतरनाक है.

इसे भी पढें:-ट्रंप के गाजा प्लान पर पीएम नेतन्याहू ने जताई सहमति, कहा- ऐसा हुआ तो बदल सकता है इतिहास

 

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This

Exit mobile version