Saudi Arabia Hajj: सऊदी अरब में लू का कहर जारी, गर्मी से 19 तीर्थयात्रियों की मौत, 17 लापता

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia Hajj: आज दुनियाभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच बड़ी संख्या में मुसलमान हजयात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं, लेकिन सऊदी में भीषण गर्मी में हज यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सऊदी में तापमान 47 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण जॉर्डन के 14 और ईरान के 5 तीर्थयात्रियों की हज के दौरान मौत हो गई है, वहीं 17 लोग लापता हैं.

गर्मी से 19 तीर्थयात्रियों की मौत

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, “जॉर्डन के 14 तीर्थयात्रियों की हज के दौरान मौत हो गई तो वहीं 17 अन्य लोग लापता हैं. हम मृतकों के शवों को उनके परिवार की इच्छा के अनुसार दफनाने या वापस उनके घर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.” ईरान के रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसैन कूलिवंद ने कहा, “इस साल हज के दौरान मक्का और मदीना में अब तक पांच ईरानी तीर्थयात्रियों की जान चली गई.”

ये भी पढ़ें- PM Modi से लेकर लेकर राहुल गांधी तक, भारत के राजनेताओं ने दी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं

गर्मी से बचने के लिए किए जा रहे उपाय

दरअसल, हज के दौरान कुछ रस्में ऐसी होती हैं, जो खुले आसमान में पैदल की जाती हैं. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. खासकर बुजुर्ग यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सऊदी अरब की सरकार हज यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. मक्का में जगह-जगह पर लोगों को पानी बांटने के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं. वहीं, हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए डॉक्टर्स भी तैनात हैं.

सऊदी पहुंचे हैं 1.8 मिलियन हज यात्री

हर साल लाखों की संख्या में हज यात्री सऊदी अरब पहुंचते हैं. इस्लाम में हज सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक मानी जाती है. सऊदी जनरल अथॉरिटी फॉर स्टेटिस्टिक्स के अनुसार इस साल 1.8 मिलियन हजयात्री सऊदी पहुंचे हैं.

Latest News

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत...

More Articles Like This