लेबनान में जंग से प्रभावित लोगों की मदद कर रहा सऊदी अरब, बेरूत-राफिफ हवाई अड्डे पर पहुंचा 18वां सहायता विमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia: इस समय लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग चरम पर है. दोनों लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे है. इसी बीच सऊदी अरब की ओर से लेबनान में विमान भर-भरकर मदद भेजी जा रही है. ऐसे में ही रविवार को बेरूत-राफिफ हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रियाद से 18वां सहायता विमान पहुंचा, जिसमें फूड, शेल्टर और मेडिकल सप्लाई था.

दरअसल, सऊदी अरब द्वारा दुनियाभर को मानवीय सहायता मुहैया कराने वाली KS रिलीफ एजेंसी ने लेबनान में इजराइली हमलों के बीच लेबनान को मदद पहुंचाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. हालांकि लेबनान के लिए राहत सामग्री भेजने के साथ ही अफगानिस्तान और मोरक्को के लोगों को भी मेडिकल सहायता दी है.

13 अक्टूबर से मदद भेज रहा सऊदी अरब

अरब से आए इन राहत सामग्री का इस्‍तेमाल इजरायली हवाई हमलों से विस्थापित लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है. बता दें कि सऊदी किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के दिशा-निर्देशों के बाद 13 अक्टूबर को पहला विमान मदद सामग्री को लेकर लेबनान पहुंचा था, जिसमें मेडिकल और 40 टन फूड, मेडिकल सप्लाई और रिलीफ मटेरियल था, जबकि 14 अक्‍टूबर को देश का दूसरा विमान 30 टन राहत सामग्री लेकर पहुंचा था.

फ्रांस-कनाडा भी कर रहे लेबनान की मदद

इसी बीच KS रिलीफ एजेंसी के मुखिया डॉ. अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअजीज अल-राबिआह ने बताया कि किंगडम दुनियाभर में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, वहीं, लेबनान को भेजी गई यह मदद भी उसी का एक हिस्सा है. हालांकि सऊदी के अलावा UAE, तुर्किए, इराक, मिस्र, जॉर्डन, कनाडा, रोमानिया और फ्रांस जैसे देश भी इस समय लेबनान को सहायता भेज रहे हैं.

इजरायली हमले से लाखों लोग विस्थापित

बता दें कि पिछले साल जब हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा में आक्रमण किया था तो हिजबुल्लाह भी फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल पर अटैक करने लगा. वहीं, एक साल से जारी संघर्ष सितंबर महीने में अचानक तेज हो गया. इस जंग के दौरान अब तक इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या करीब 3 हजार पहुंच गई है. वहीं 12 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

इसे भी पढें:-यूनान के इस दूसरे सबसे बड़े शहर की हिली धरती, 5 मिनट में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

 

Latest News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने दर्ज की...

More Articles Like This