Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उमराह आने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सऊदी अरब ने इन लोगों के लिए पोलियो टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया गया है, इसके लिए सऊदी अरब की जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने एक औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
सऊदी अरब द्वारा जारी की गई इस सूचना के बाद से उमराह जाने वाले पाकिस्तानी लोगों को पोलियो टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा. दरअसल, पोलियो प्रभावित पाकिस्तान से बहुत से यात्री बिना पोलियो टीकाकरण के उमराह के लिए जा रहे हैं, जिसके चलते सऊदी अरब को ये फैसला लेना पड़ा है. सऊदी का यह नया निर्णय उमराह के साथ-साथ यात्रा/पर्यटक और व्यावसायिक वीजा पर सऊदी अरब आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा.
नागरिकों को दिए गए निर्देश
वहीं, पाकिस्तान की निजी विमानन कंपनी एयरब्लू का कहना है कि इकामा धारको और सऊदी नागरिकों को खाड़ी देश में प्रवेश करते समय इस शर्त से छूट दी गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एयरलाइन ने ने लिखा कि “यात्रियों को सऊदी अरब पहुंचने से कम से कम चार सप्ताह पहले या पिछले 12 महीनों के भीतर आईपीवी (निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन) की खुराक या पिछले छह महीनों के भीतर ओपीवी (ओरल पोलियो वैक्सीन) की खुराक प्राप्त करना आवश्यक है.”
विमान से उतार दिए गए थे सैकड़ों उमराह तीर्थयात्री
ऐसे में हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि पिछले कुछ दिनों में लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों उमराह तीर्थयात्रियों को पोलियो वैक्सीन न लगवाने के वजह से उन्हें विमान से उतार दिया गया. वहीं, सऊदी के अब इस फैसले के बाद उमराह जाने वाले सभी यात्रियों को इसकी पहले से ही तैयारी करनी होगी. साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि वे नए वैक्सीन विनियमन का अनुपालन कर रहे हैं.
वहीं, पिछले सप्ताह, सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक नया परिपत्र जारी कर उमराह यात्रियों के लिए मेनिन्जाइटिस वैक्सीन की आवश्यकता को समाप्त कर दिया.
पाकिस्तान में फैल रहा है पोलियों का वायरस
आपको बता दे कि दुनिया के करीब सभी देशों में पोलियों की बीमारी समाप्त हो गई लेकिन पाकिस्तान में अभी भी यह बीमारी रह गई. दरअसल, पाकिस्तान उन अंतिम दो देशों में शामिल है, जहां पोलियो अभी भी महामारी बनी हुई है. इस दो देशों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में 2023 में जहां पोलियों के केवल 6 मामले सामने आए थे. वहीं, 2024 में इसके 73 मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढें:-‘अच्छी स्थिति में नहीं अमेरिका’, ट्रंप को लेकर मेक्सिको के सबसे अमीर व्यक्ति ने दिया बड़ा बयान