PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे है. यहां पीएम मोदी का स्वागत अलग अंदाज में किया गया. जैसे ही पीएम मोदी का विमान सऊदी के आसमान में पहुंचा, 3 फाइटर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया. रॉयल सऊदी वायुसेना के F-15 फाइटर जेट आसमान में पीएम मोदी को सुरक्षा देते हुए उड़ने लगे. बता दें कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर पीएम मोदी सऊदी पहुंचे हैं.
#WATCH | In a special gesture, fighter planes from Saudi Arabia escort Prime Minister Narendra Modi's plane as it entered Saudi airspace to Jeddah. pic.twitter.com/Vhzxd6ir5p
— ANI (@ANI) April 22, 2025
क्राउन प्रिंस के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी ने एक पोस्ट में क्राउन प्रिंस और पीएम हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिनों की राजकीय यात्रा पर जाने की जानकारी थी. यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य (निकलते समय दिये भाषण) में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सऊदी के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के संबंधों में हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति आई है.
सऊदी तीसरी बार पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस खाड़ी देश की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले वह साल 2016 और 2019 में वो रियाद जा चुके हैं. यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों को दिखाता है. मुख्य रूप से ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में. बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा सितंबर 2023 में नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा और भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के बाद हो रही है.
ये भी पढ़ें :- फरवरी 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जोड़े 16.10 लाख नए सदस्य, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी