Palestine Israel War: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को रियाद में शौरा काउंसिल के 9वें सेशन में एक्टिविटीज का उद्घाटन किया. इस दौरान शौरा काउंसिल के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला अल-शेख और काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और फिलिस्तीन की आजादी की बात उठाई है. इस दौरान उन्होंन स्पष्ट किया कि सऊदी अरब स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश के बिना इजरायल को मान्यता नहीं देगा.
क्राउन प्रिंस ने आगे कहा कि फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य बनाने के लिए हम अपनी कोशिशों को बंद नहीं करेंगे. सऊदी अरब, फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य बनाने का प्रस्ताव पहले ही रख चुका है. वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी, जिसकी राजधानी पूर्वी येरुशलम है और हम इस बात को साफ करते हैं कि किंगडम इसके बिना इजराइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा. इसी के साथ प्रिंस क्राउन ने कहा कि बाकी देशों को भी फिलिस्तीन को मान्यता देने के बारे में विचार करना चाहिए.
फिलिस्तीन हो स्वतंत्र राज
सऊदी अरब के प्रिंस क्राउन ने सीधे तौर पर कहा कि सऊदी अरब इजरायइल के साथ तब तक राजनयिक संबंध नहीं बनाएगा, जब तक कि फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य नहीं बना दिया जाता. वहीं, सऊदी अरब की ओर से पहले भी इजराइल के ओर से फिलिस्तीन के खिलाफ होने वाले अपराध की निंदा की गई थी. इस दौरान कहा गया था कि किंगडम फिलिस्तीनी लोगों के लिए 1967 की सीमाओं को शामिल करते हुए एक स्वतंत्र राज्य चाहता है. आपको जानना चाहिए कि सऊदी अरब कई मौकों पर फिलीस्तीन के साथ खड़ा नजर आया है. इस बार के अपने संबोधन के दौरान सऊदी अरब के क्राउन ने इजारइल को अल्टीमेटम दे दिया है.
इजराइल-फिलिस्तीन की जंग
जानकारी दें कि इजराइल और फिलिस्तीन की जंग को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. इसमें हजारों की संख्या में लोंगों की जान गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, अभी दोनों के बीच जंग के रूकने के कोई आसार नहीं हैं. दोनों ही देशों की ओर से एक-दूसरे पर लगातार हमले किए जाते हैं. हालांकि, दोनों के बीच कई देशों ने जंग रोकने के लिए प्रयास किए हैं.