Nigeria School Building: उत्तर-मध्य नाइजीरिया में शुक्रवार को भयानक हादसा हो गया. यहां एक दो मंजिला स्कूल भरभरा कर गिर गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल के उस बिल्डिंग में क्लास चल रही थी. इस हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक छात्र मलबे में फंस गए. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव दल तैनान हैं और मलबे में फंसे छात्रों की तलाश की जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला अफ्रीका के देश नाइजीरिया का है. जहां शुक्रवार को सेंट्स एकेडमी कॉलेज की दो मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. जिसके चलते क्लास में बैठे 154 छात्र मलबे में फंस गए. इस हादसे में अब तक 22 छात्रों के मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 132 को बचा लिया गया और घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है.
घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (Nigeria’s National Emergency Management Agency) ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया. वहीं, राज्य के सूचना आयुक्त मूसा अशोम्स ने एक बयान में कहा, “त्वरित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए, सरकार ने अस्पतालों को बिना दस्तावेज या भुगतान के उपचार को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.”
जानिए हादसे की वजह
राज्य सरकार ने इस हादसे के लिए स्कूल की कमजोर संरचना और नदी के किनारे स्थित स्थान को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही यह स्कूल नदी के किनारे बना हुआ था, जिसको भी इस हादसे के पीछे का वजह बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना को देखते हुए सरकार ने राज्य में जितने भी स्कूलों की इमारत कमजोर हैं और वो नदी किनारे बने हुए हैं, उनको तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है.