2 कट्टर प्रतिद्वंद्वी, 20 सेकंड की बात… पीएम शहबाज और एस जयशंकर की मुलाकात पर क्या बोल गया पाकिस्तानी मीडिया

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SCO Summit 2024: इस समय भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहुंचे हैं. जहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. पाकिस्‍तान में दोनों नेताओं के इस मुलाकात की सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है. साथ ही इसका एक वीडियों भी वायरल हुआ है.

बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के इन नेताओं की मुलाकात कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि मंगलवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत में डिनर का आयोजन किया गया था.

क्‍या बोली पाकिस्‍तानी मीडिया…

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों से मिलते हुए दिखाई दे रहे है; इस दौरान उन्‍होंने एस जयशंकर से भी 20 सेकंड की बातचीत की, जिसपर एक पाकिस्‍तानी मीडिया ने कमेंट किया कि 10 साल की चुप्पी के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच 20 सेकंड की छोटी बात हुई है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच करीब एक दशक से रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. वहीं, एक अन्‍य पत्रकार ने लिखा कि दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसियों के नेताओं के बीच एक दुर्लभ मुलाकात देखने को मिली.

आपको बता दें कि बीते 10 वर्षो में किसी भी विदेश मंत्री की पाकिस्‍तान में पहली यात्रा है. इससे पहले साल 2015 में सुषमा स्वराज अफगानिस्तान से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी.

द्विपक्षीय मुलाकात की उम्मीद

दरअसल, पाकिस्तान के इस्‍लामाबाद में 23वां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं. सबसे खास बात ये है कि इस सम्मेलन को लेकर सबकी निगाहे भारत और पाकिस्तान पर टिकी हुई है.

माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान से द्विपक्षीय मुलाकात करेगा. हालांकि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ शब्दों में कह दिया था कि वो बस एक SCO के सदस्य के नाते पाकिस्तान जा रहे हैं. वो वहां पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर बात नहीं करेंगे.

इसे भी पढें:- पाकिस्तान में दिखा एस. जयशंकर का टशन, पीएम शहबाज शरीफ को अपने अंदाज से कर दिया चित

More Articles Like This

Exit mobile version