ऑस्ट्रेलिया में समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल और 3 लापता, पीएम अल्बनीज ने व्यक्त की संवेदना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sea plane crashes: ऑस्ट्रेलिया में पर्यटक द्वीप के पास एक समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे है. इस दुर्घटना के दौरान सेसना 208 कारवां में सवार कुल सात लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया, जिसको कोई चोट नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को रॉटनेस्ट द्वीप से उड़ान भरने के दौरान हुई.

जानकारी के मुताबिक, स्वान रिवर सीप्लेन के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से 30 किलोमीटर पूर्व में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य की राजधानी पर्थ में अपने बेस पर वापस आते समय हादसे का शिकार हो गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो एवं विमानन दुर्घटना अन्वेषक ने कहा कि विशेषज्ञ जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया है.

टेक-ऑफ के दौरान हुई दुर्घटना

इसी बीच ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने बताया कि फ्लोटप्लेन टेक-ऑफ के दौरान पानी से टकरा गया. वहीं, रॉटनेस्ट पर छुट्टियां मना रहे पर्यटक ग्रेग क्विन ने कहा कि उन्होंने विमान दुर्घटना देखी. उन्‍होंने बताया कि हम सीप्लेन को उड़ान भरते हुए देख रहे थे और जैसे ही वह पानी पर उतरने लगा, तभी वह पलट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पानी में बहुत से लोग अपनी नावों पर सवार होकर घटनास्थल की ओर दौड़े, और मुझे लगता है कि वे बहुत जल्दी ही वहां पहुंच गए.

पीएम अल्बनीज ने जाहिर किया दुख

इस समुद्री विमान दुर्घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि तीन घायल लोगों को गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में पर्थ अस्पताल ले जाया गया. वहीं, प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने दुर्घटना को “भयानक समाचार” बताया. उन्‍होंने कहा कि आज सुबह उठते ही सभी आस्ट्रेलियाई लोगों ने ये तस्वीरें देखी होंगी. इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है.

इसे भी पढें:-तिब्बत में आए भूकंप का पर्यटकों पर प्रभाव, चीन ने Mount Everest के रमणीय क्षेत्रों को किया बंद

Latest News

पोलियो मुक्त नहीं हो पा रहा पाकिस्तान, सामने आया नया मामला

Pakistan Polio: साल बदल गया लेकिन पाकिस्‍तान का हाल नहीं बदला है. यह देश पोलियो मुक्‍त नहीं हो पा...

More Articles Like This