अमेरिका के सिएटल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों की गई जान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Seattle Firing: अमेरिका के सिएटल शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिएटल के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक घर के अंदर गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस वारदात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक किशोर को कस्‍टडी में लिया गया है.

मकान के अंदर मिले 5 लोगों के शव

घर के अंदर गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह हुई. किंग काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता माइक मेलिस ने सोमवार दोपहर पत्रकारों को बताया कि सुबह करीब पांच बजे पुलिस को फोन कर वाशिंगटन राज्य के फॉल सिटी में गोलीबारी की सूचना दी.

माइक मेलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया, जबकि गोलीबारी में घायल अन्य किशोर को सिएटल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेलिस ने बताया कि घर के अंदर घुसने पर पुलिस ने पांच लोगों के शव बरामद किए. इनमें से 2 वयस्क और 3 किशोर थे. अब तक किसी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

गोलीबारी में एक ही परिवार के सदस्य शामिल

प्रवक्‍ता मेलिस ने आगे कहा कि कि मालूम होता है कि गोलीबारी में एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से समुदाय को किसी तरह का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले में किसी और को गिरफ्तार करने का कोई वजह भी नजर नहीं आ रहा. बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. अक्सर यहां से गोलीबारी की खबर सामने आती रहती हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पिछले 50 सालों में 15 लाख से अधिक अमेरिकी लोगों की जान गोलीबारी में गई है.

ये भी पढ़ें :- IDF का दावाः मिला हिजबुल्लाह का खजाना! बंकर में छिपाया था सोना और लाखों डॉलर का कैश

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This