Pakistan: आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान की सेना एक्शन मोड में आ गई है. पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकी मारे गए हैं. इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ने दी है. एक बयान में कहा गया कि खैबर जिले के बारा इलाके में खुफिया जानकारी मिलने पर आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किए गए. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
सेना ने बताया…
बयान के अनुसार, एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी समूहों की गतिविधि देखी. इसमें कहा गया कि हमारे सैनिकों ने घुसपैठ की उनकी कोशिश को प्रभावी ढंग से असफल कर दिया और अभियान के दौरान एक आतंकी को मार गिराया. वहीं तीन आतंकी घायल हो गए.
आतंकियों के खिलाफ एक्शन
जानकारी दें कि पाकिस्तान ने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया है. एक बयान में कहा गया है कि सरकार के तहत काम करने वाली राष्ट्रीय कार्य योजना की फेडरल एपेक्स कमेटी ने मंगलवार को एक व्यापक सैन्य अभियान को मंजूरी दी है. सैन्य अभियान शुरू करने का फैसला पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक् में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर समेत वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारी शामिल रहे.
निशाने पर आतंकी संगठन
इस सैन्य अभियान का निशाना बलूचिस्तान में सक्रिय प्रमुख आतंकवादी संगठन होंगे जिनमें मजीद ब्रिगेड, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA), बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूचिस्तान राजी अंजु-आर-सेंगर (BRAS) शामिल हैं, जो बाहरी शक्तियों के इशारे पर पाकिस्तान की आर्थिक प्रगति में बाधा डालने के लिए बेकसूर नागरिकों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हैं.
ये भी पढ़ें :- Israel: जॉर्डन में गोलीबारी, तीन पुलिसकर्मी घायल, हमलावर ढेर