Saudi Arab: दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश सऊदी अरब को जैकपॉट हाथ लगा है. इस जैकपॉट से सऊदी को जबरदस्त फायदा होगा. हाल में सऊदी अरब को तेल और प्राकृतिक गैस के सात नए भंडार मिले हैं. सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. तेल और प्राकृतिक गैस के नए भंडार मिलने से सऊदी से एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा.
मिले नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय की ने बताया कि देश के पूर्वी प्रांत और खाली क्वार्टर में 7 नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार को खोजा गया है. सऊदी अरब की कंपनी अरामको (Aramco) ने दो अपरंपरागत तेल क्षेत्र, एक हल्के अरब तेल का भंडार, दो प्राकृतिक गैस क्षेत्र और दो प्राकृतिक गैस भंडार को ढूंढ लिया है.
BREAKING: 🇸🇦 Saudi Arabia announces discovery of seven new oil and natural gas deposits
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 1, 2024
देश को होगा जबरदस्त फायदा
सात नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार मिलने से देश को ज़बरदस्त फायदा होने वाला है. तेल निर्यात करने मामले में सऊदी अरब पहले से ही दुनियाभर में पहले नंबर पर है. ऐसे में सात नए भंडार मिलना सोने पर सुहागा है. देश में और ज़्यादा तेल होने से एक्सपोर्ट में भी बढ़ोत्तरी होगी. फिलहाल सऊदी अरब प्राकृतिक गैस का निर्यात नहीं करता, लेकिन आने वाले सालों में निर्यात करेगा. इसके लिए सऊदी प्लानिंग कर रहा है. प्राकृतिक गैसे के निर्यात से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होने वाला है.
दुनिया का नंबर 1 तेज निर्यातक सऊदी
मालूम हो कि सऊदी अरब दुनिया में तेल (कच्चे तेल) का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. यह कई देशों को तेल बेचता है. ऐसे में सऊदी अरब काफी ज़्यादा मात्रा में तेल की बिक्री करता है. यह देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा माध्यम भी है. किसी भी देश में तेल के भंडार होना एक बड़ी बात है और सऊदी अरब में तेल के ज्यादा भंडार हैं. हाल ही सात नए तेल और प्राकृतिक गैस भंडार का मिलना देश को जबरदस्त फायदा देगा.
ये भी पढ़ें :- अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SEBI का बड़ा एक्शन, अमेरिकी कंपनी को जारी किया ‘कारण बताओ’ नोटिस