Shahbaz Sharif Order: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक नया फरमान जारी किया है.जिसमें उन्होंने बिना इजाजत के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शहबाज सरकार के अनुसार, किसी भी सरकारी कर्मचारी को किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करने के लिए सरकार से परमिशन लेना होगा.
सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगी रोक
दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के लिए पाकिस्तान स्थापना प्रभाग कार्यालय ने एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मौजूदा नियमों के अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी को सरकार की अनुमति के बिना किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोलने की इजाजत नहीं है.
जानकारी शेयर करने पर भी लगा प्रतिबंध
बता दें कि पाकिस्तान स्थापना प्रभाग कार्यालय के मुताबिक, सिविल सेवकों को अनधिकृत कर्मचारियों, नागरिकों या फिर मीडिया के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेज या जानकारी शेयर करने से भी रोक दिया गया है.
इसे भी पढें:-Attack on American Soldiers: तुर्किये में दो अमेरिकी सैनिकों पर हमला, टीजीबी ने ली जिम्मेदारी