शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना, कहा- बांग्लादेश में फैली अशांति का मास्टरमाइंड…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के एक कार्यक्रम में ऑनलाइन शिरकत करते हुए देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर जमकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को अराजकता में झोंक दिया है. यूनुस के कारण ही बांग्लादेश में सामूहिक हत्याएं हो रही हैं और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और वही इस सबके मास्टरमाइंड हैं.

देश में आतंकवादियों को मिली खुली छूट

शेख हसीना ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमलों के लिए भी यूनुस सरकार की आलोचना की है. उन्‍होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश की व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है. पांच अगस्‍त से देश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के पूजा स्थलों पर हमले बढ़ गए हैं, जिसकी निंदा करते हुए उन्‍होंने कहा कि नए शासन में जमात और आतंकवादियों को खुली छूट मिल गई है.

सामूहिक हत्‍या की योजना

पूर्व पीएम हसीना ने कहा कि यूनुस ने सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याएं कराई हैं. उन्‍होंने कहा कि हथियारबंद भीड़ बांग्लादेश के पीएम हाउस में आई थी और मेरी भी मेरे पिता मुजीबुर्रहमान की तरह हत्या करने की योजना थी. ऐसे में मुझे ढाका छोड़ना ही उस समय ठीक लगा. क्‍योंकि यदि उस वक्‍त मैं सत्‍ता में बनें रहने की कोशिश करती जो और भी खून खराबा होता.

फासीवादी शासन की चपेट में है बांग्लादेश

शेख हसीना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश अब एक फासीवादी शासन की चपेट में है, जहां लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में गरीबी उन्मूलन और बुनियादी ढांचे के विकास, लोकतंत्र को मजबूत करने में हमारी सरकार की उपलब्धियां यूनुस के नेतृत्व में पानी फेरा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि यदि असंवैधानिक रूप से सत्ता हथियाने वाली यूनुस सरकार हिंसा फैला रहे लोगों को सजा देने में विफल रहती है तो उसे भी मानवाधिकारों के उल्लंघन की सजा मिलेगी.

कानून से कोई नहीं बच पाएगा

देश में हिंदुओ पर हो रहे हमलों के लेकर हसीना ने कहा कि आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्‍यक है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वाले हत्यारों और षड्यंत्रकारियों को बांग्लादेशी कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा. हसीना ने कहा कि जिस तरह हमने युद्ध अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, आज के अपराधियों के खिलाफ भी उसी तरह न्याय होगा. देश के कानून से कोई भी बच नहीं पाएगा.

इसे भी पढें:-भारत-बांग्लांदेश के रिश्तों में जारी रहेगी खटास या बढ़ाएंगे दोस्ती का हाथ! जानिए दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच क्या हुई बात

Latest News

राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर बिफरी BJP, बोले ब्रजेश पाठक- ‘कांग्रेस नेता राज्य को दंगों और…’

चार साल पहले यूपी के हाथरस में हुए रेपकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी...

More Articles Like This

Exit mobile version