20-25 मिनट के अंतर से हम मौत से बच निकले….शेख हसीना ने किया हत्या की साजिशों का खुलासा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने और अपनी बहन शेख रेहाना के खिलाफ हत्‍या की साजिशों का खुलासा किया है. उन्‍होंने कहा है कि उनके सत्‍ता से बेदखल होते ही उनके और उनकी छोटी बहन की हत्‍या की प्‍लानिंग की गई. हसीना ने बांग्‍लादेश अवामी लीग के फेसबुक पेज पर पोस्‍ट किए गए एक ऑडियो में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेहाना और मैं उनकी साजिश का शिकार नहीं हो पाए. हम बच गए, सिर्फ 20-25 मिनट के अंतर से हम मौत से बच निकलें. उन्‍होंने कहा कि अल्‍लाह की मर्जी है कि आज वो जिंदा है.

पिछले साल सत्‍ता से बेदखल हो गई थी शेख हसीना

पिछले साल अगस्त में छात्रों के नेतृत्‍व वाले आंदोलन ने हसीना सरकार को उखाड़ फेंका था. बांग्लादेश में हुए इस हमले में 600 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी. शेख हसीना बांग्‍लादेश छोड़कर भारत आई. बांग्लादेश में वर्तमान में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है.

अल्लाह की मर्जी थी कि मैं बच गई…

भावुक होते हुए शेख हसीना ने अपने ऑडियो में कहा कि अल्लाह की मर्जी थी कि मैं बच गई. उन्होंने कहा कि एक बार नहीं बल्कि कई बार उनके खिलाफ जान से मारने की साजिशें रची गई थीं. उन्होंने हमलों की चर्चा करते हुए कहा कि 21 अगस्त का ग्रेनेड से हमला, कोटालीपारा में बम की साजिश रची गई. इसके बाद अभी भी उनपर खतरा बना हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि ये सिर्फ अल्लाह का रहम है कि मैं आज जिंदा हूं. मैं पीड़ित हूं, आज मैं अपने देश में नहीं हूं, अपने घर से बहुत दूर हूं. वहां सब कुछ जल गया है. उन्होंने भावुक होते हुए भारी आवाज में अपना दर्द बयान किया. पूर्व पीएम ने साल 2004 में हुए ढाका ग्रेनेड हमले की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त 2004 को बंगबंधु एवेन्यू पर अवामी लीग की ओर से आयोजित की गई आतंकवाद विरोधी रैली में ये हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें :- भारत FY26 और FY27 में बना रहेगा सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था: विश्व बैंक

 

Latest News

“मेक इन इंडिया” पर बोले Abhishek Bachchan- “यह मुझे एक उद्यमी और निवेशक के रूप में बहुत उत्साहित करता है”

Make in India: अभिनेता से उद्यमी और निवेशक बने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भारत के तेजी से विकसित होते...

More Articles Like This