Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस समय भारत आईं हुई हैं. इस बीच खबरें हैं कि शेख हसीना लंदन जा सकती है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इन सब के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके यूके समकक्ष ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज यूके के विदेश सचिव डेविडलैमी का फोन आया. बांग्लादेश और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की.” बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि दोनों ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया के विकास के बारे में बात की. एस जयशंकर के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि शेख हसीना लंदन जा सकती हैं.
वर्तमान में बांग्लादेश एक अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है. 05 अगस्त को शेख हसीना ने बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा दिया था और बढ़ते विरोध के कारण भारत में शरण ली.
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से आरक्षण विरोधी प्रदर्शन हो रहा है. यह विरोध कुछ दिनों बाद हिंसा में तब्दील हो गया. जिस कारण शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. बढ़ती हिंसा के कारण उनको देश भी छोड़ना पड़ा. वर्तमान में वह अपनी बहन के साथ भारत में हैं.
अब बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कमान संभाल ली. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ दिलाई. उनके साथ 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली. जिसमें 2 महिला और 2 हिंदू शामिल हैं.
द प्रिंटलाइंस-