Bangladesh: बांग्लादेश की यूनुस सरकार अब पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस तरह से अब शेख हसीना की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो द्वारा जारी इस लिस्ट में पूर्व पीएम शेख हसीना का भी नाम है. बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर पूर्व पीएम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की बात भी कही है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने
पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए जाते हैं, जो जांच के दौरान या किसी चल रही केस प्रोसिडिंग में सामने आते हैं और इस नोटिस का इस्तेमाल इंटरपोल द्वारा किसी व्यक्ति की अस्थायी गिरफ्तारी के लिए किया जाता है, जिससे गिरफ्तारी के बाद उसका प्रत्यर्पण कराया जा सके.
इंटरपोल का क्या है काम
जानकारी दें कि इंटरपोल अपना देश छोड़कर किसी और देश में रह रहे लोगों का पता लगाने में मदद करता है. जब इंटरपोल की मदद से यदि एक बार पुष्टि हो जाए तो संबंधित अधिकारियों से यह जानकारी साझा भी करता है और फिर उस भगोड़े के खिलाफ कार्रवाई किया जाता है और उसका प्रत्यर्पण कराया जाता है.
शेख हसीना के खिलाफ मामला दर्ज
बांग्लादेश पुलिस ने पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ देश में गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया था. इस केस में 72 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. इस मामले में जिन अन्य लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था, उनमें शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. कोर्ट ने पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले का संज्ञान लेकर सीआईडी को मामले की जांच शुरू करने को कहा था.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में बिजली की तार से जा टकराया विमान, हादसे में चार लोगों की मौत