एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा- यात्रियों के साथ हो रहा धोखा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है. साथ ही इसे लेकर उन्‍होंने सोशल मीढिया पर एक पोस्‍ट भी किया है. उन्‍होंने बताया कि वो दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल आ रहे थे, लेकिन इस दौरान फ्लाइट में जो सीट उन्‍हें आवंटित की गई थी, वो काफी खराब थी. उस पर बैठने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी.

टूटी और धंसी सीट पर बैठकर पूरी की यात्रा

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को लेकर किए गए अपने पोस्‍ट में लिखा कि “मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है. ऐसे में मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई. लेकिन जब मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था.’’

विमानकर्मियों से किया सवाल

उन्‍होंने कहा कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? तो उन्‍होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए. ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं. ऐसे में सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा.”

क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं?

इतना ही नहीं, उन्‍होंने आगे लिखा कि मुझे लगता था कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला. शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा.

इसे भी पढें:-‘ध्रुवीकृत’ विश्व में G-20 की अखंडता के लिए भारत-चीन का आपसी सहयोग जरूरी: एस जयशंकर

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This