Brazil: ब्राजील के वैज्ञानिकों ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. हाल के ही एक अध्ययन के मुताबिक, रियो डी जनेरियों के किनारे से पकड़ी गई 13 शार्क मछली कोकीन के संपर्क में आई है. कोकीन शार्क नाम के एक शोध पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि शार्क में कोकीन और बेंजॉयलेगोनिन मिला है. शोध पत्र को एक प्रतिष्ठित पत्रिका साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट में प्रकाशित किया गया है.
कोकीन समुद्री जीवन में कैसे पहुंचा?
स्टडी के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि ये ड्रग्स, अवैध कोकीन प्रयोगशालाओं से निकले अपशिष्ट या नशीली दवाओं के उपयोगकर्ताओं द्वारा बिना साफ किए नालों के जरिए समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र में पहुंच गए होंगे. वैज्ञानिक अभी तक इसके सोर्स के बारे में पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो पाए हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्क ने समुद्र में फेंके गए या खोए हुए कोकीन के बंडल खा लिए हों.
समुद्री जीवन पर खतरा
मानव गतिविधियों से पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. शोधकर्ता के अनुसार, शार्क समुद्री वातावरण में शिकारी के तौर पर अहम भूमिका निभाते हैं और समुद्री खाद्य श्रृंखलाओं को संतुलित रखते हैं. साथ ही, वे पर्यावरणीय प्रदूषण के संवेदनशील संकेतक भी हैं. शार्क का ड्रग्स के संपर्क में आना गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि इससे न केवल उनकी सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि यह खाद्य श्रृंखला भी प्रभावित हो सकता है.
शोध के प्रमुख निष्कर्ष
इस स्टडी में जिन 13 शार्क में कोकीन पाया गया, वे ब्राज़ीलियन शार्पनोस शार्क थीं. इनमें से 3 नर और 10 मादा शार्क थी. शार्क 2011 में रियो डी जनेरियो के तट से पकड़े गए थे. शोधकर्ताओं ने सालों से इन शार्क के कई आंकड़े इकट्ठा किए, जिनमें उनकी लंबाई, गर्भावस्था की स्थिति, वजन, लिंग, स्थिति कारक, और जीवन चरण शामिल थे. 10 मादा शार्क में से पांच शार्क गर्भवती थीं, जबकि बाकी पांच में से केवल एक वयस्क थी और अन्य किशोर थीं. वहीं कोई भी नर शार्क वयस्क नहीं थी; वे सभी किशोर अवस्था में थें. अध्ययन से यह पता चलता है कि शार्क अपने प्राकृतिक आवास में ड्रग्स के संपर्क में आईं, जो समुद्री जीवन के लिए गंभीर खतरा है.
ये भी पढ़ें :- फिलीपींस में तूफान ‘गेमी’ का कहर, कई उड़ाने हुई रद्द; अब तक 12 की गई जान