Singapore Airlines: टर्बुलेंस के समय भयावह थे विमान के अंदर के हालात, यात्रियों ने कहा- ऐसा लगा जैसे आया हो ‘भूकंप’

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singapore Airlines: मंगलवार को सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया था. दरअसल, लंदन से सिंगापुर को जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट बुरी तरीके से टर्बुलेंस में फंस गई. टर्बुलेंस के कारण यात्रियों को काफी तेज झटके लगे. इस टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, 30 लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने कहा कि टर्बुलेंस के कारण 73 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा होगा, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि टर्बुलेंस का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 5 मिनट के अंदर विमान 6 हजार फीट नीचे आ गया. टर्बुलेंस की वजह से इस फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

यात्रियों पर क्या बीती

टर्बुलेंस के दौरान विमान के भीतर क्या स्थिति थी, इसका वीडियो और फोटो सामने आया है. जो तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उनको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है टर्बुलेंस के समय विमान के यात्रियों पर क्या बीती होगी. खबरें यह भी हैं कि जिस दौरान एयक्राफ्ट टर्बुलेंस से गुजरा उस वक्त कई यात्रियों ने सीट बेल्ट भी नहीं पहना था. इस वजह से उनको तेज झटके लगे और वह इधर उधर टकरा गए.

पैसेंजर्स ने सुनाई आपबीती

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट में सवार एक यात्री ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. यात्री ने बताया कि फ्लाइट में पैसेंजरों को खाना सर्व किया जा रहा था, तभी टर्बुलेंस हुआ. अचानक प्लेन ऊपर की ओर झुकने लगा, ये तेजी से डोलने लगा था. जो कुछ हो रहा था, मैं उसके लिए तैयार होने लगा था. अचानक से जोर का झटका लगा. ऐसा लगा जैसे प्लेन नीचे गिरने वाला है. कइयों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, वो सीलिंग से टकरा गए. कुछ लोगों का सिर लगेज केबिन से जा टकराया, झटकों से ऑक्सीजन मास्क खुल गए थे. सीलिंग और फीटिंग्स के हिस्से गिर गए थे.

लंदन से सिंगापुर जा रही थी फ्लाइट

जानकारी दें कि सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट लंदने से सिंगापुर के लिए जा रही थी, भारतीय समय के अनुसार इस फ्लाइट ने सोमवार देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी. इस विमान को दोपहर के 3:40 बजे सिंगापुर लैंड होना था. हालांकि, टेकऑफ के करीब 11 घंटे बाद म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर टर्बुलेंस में फंस गई. इस विमान का टर्बुलेंस से सामना म्यांमार के पास अंडमान सागर के ऊपर हुआ.

कितने यात्री विमान में थे सवार

सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. आपको बता दें कि इस एयरक्राफ्ट में 229 लोग सवार थे, जिनमें 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य थे. विमान में कनाडा के दो, जर्मनी का एक, भारत के तीन, ऑस्ट्रेलिया के 56, सिंगापुर के 41, दक्षिण कोरियाई का एक, स्पेन के दो, ब्रिटेन के 47 और अमेरिका के चार, आइसलैंड का एक, आयरलैंड के चार, इजराइल का एक, मलेशिया के 16, म्यांमार के दो, न्यूजीलैंड के 23, फिलिपींस के पांच नागरिक सवार थे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतवंशियों दबदबा बरकरार, कैलिफोर्निया की कोर्ट में न्याय देगी ये भारतीय महिला

Latest News

पंजाब में AAP के नए अध्यक्ष बने अमन अरोड़ा, इनको मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Panjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कैबिनेट...

More Articles Like This