Singapore Airlines plane Smoke: जापान से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर नारिता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टला है. दरअसल, इस एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लैंडिंग के दौरान सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से अचानक धुंआ निकलने लगा.
इस घटना के बाद से नारिता एयरपोर्ट के रनवे को पूरी तरीके से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. इस दौरान राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
दरअसल, समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के लेफ्ट इंजन से धुंआ निकलने की खबर अधिकारियों के पास आई थी. सूचना मिलने के बाद आनन फानन में सबसे पहले रनवे को अस्थाई रूप से बंद किया गया. इसके बाद एयरपोर्ट और फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि धुआं निकलने के बाद छह दमकल की गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के रनवे को सुबह 7:40 बजे से बंद कर दिया गया.
विमान के इंजन से धुआं निकलता देख घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है. इसके बाद फायर सर्विस के अधिकारियों ने विमान का घंटे भर निरीक्षण किया. हालांकि, किस वजह से यह धुंआ निकलात नजर आया इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है. विमान चालक के सदस्यों के साथ इस विमान में कुल 276 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस