Singapore: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग रविवार को उत्तरी सिंगापुर के ‘मार्सिलिंग राइज हाउसिंग एस्टेट’ स्थित श्री शिव-कृष्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक आयोजन में भाग लिया. हालांकि यह पहली बार नहीं था, जब वहां किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इससे पहले भी दो बार साल 1996 और 2008 में इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए थे.
सिंगापुर में इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि मंदिर अध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बना रहे. वहीं, इस बार के इस धार्मिक आयोजन में करीब 10,000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
अनुष्ठानों के साथ शुरू हुआ समारोह
बता दें कि यह मंदिर सिंगापुर का एकमात्र मंदिर है जहां श्री शिव-कृष्ण की प्रतिमाएं विराजमान हैं. वहीं समारोह की शुरुआत रविवार की सुबह सात बजे अनुष्ठानों के साथ हुआ और इसके लिए मुख्य भवन से लगभग 100 मीटर दूर टेंट लगाए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली गई और कलश में भरे जल को मंदिर लाया गया.
मुख्य पुजारी प्रधानमंत्री को बांधा कलावा
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री वोंग शामिल हुए, हालांकि उनके साथ रक्षा मंत्री जकी मोहम्मद भी मौजूद थे. इस दौरान मंदिर के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और माला भेंट की, जबकि मुख्य पुजारी नागराज शिवाचार्य ने प्रधानमंत्री वोंग को कलावा भी बांधा.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जाएंगे यूएई, दुनियाभर की सरकारों के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल