Singapore: भारतीय मूल की दो महिलाओं का जलवा… ‘हर वर्ल्ड’ पुरस्कार में जूडिथ प्रकाश और शांति परेरा सम्मानित

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singapore: सिंगापुर में अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्‍थापित करने वाली भारतीय मूल की दो म‍हिलाओं को स्‍थानीय फैशन और स्‍टाइलपत्रिका ‘हर वर्ल्‍ड’ द्वारा सम्‍मानित किया गया है. इन्हें सम्‍मान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया. एक महिला को न्यायपालिका के क्षेत्र में और दूसरी को खेल के क्षेत्र में यह सम्‍मान मिला है.

न्यायमूर्ति जूडिथ प्रकाश को सम्‍मान

द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 72 साल की न्यायमूर्ति जूडिथ प्रकाश को सोमवार को पत्रिका के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कानूनी क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य के लिए ‘हर वर्ल्ड वूमन ऑफ द ईयर 2024’ से सम्‍मानित किया गया. न्यायमूर्ति प्रकाश सिंगापुर की पहली महिला अपील न्यायाधीश हैं और उन्हें पहली बार 1992 में सर्वोच्च न्यायालय की पीठ में नियुक्त किया गया था.

31 वर्षों का अनुभव

न्यायाधीश के तौर पर अपने 31 सालों के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 645 निर्णय लिखे और उनमें से आधे से अधिक को उनके महत्व तथा मूल्यवान कानूनी प्रस्तावों के वजह से विधि रिपोर्टों में शामिल करने के लिए चुना गया है. एसपीएच मीडिया ने एक बयान में कहा कि जस्टिस प्रकाश ने महत्वाकांक्षी महिला वकीलों के लिए न्यायपालिका में अपना करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया.

वर्ल्ड यंग वूमन अचीवर 2024 पुरस्‍कार शांति परेरा को

खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय धावक शांति परेरा को उनकी उपलब्धियों के लिए ‘वर्ल्ड यंग वूमन अचीवर 2024’ पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया. साल 2018 से 2022 की शुरुआत के बीच शांति परेरा को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 100 मीटर तथा 200 मीटर में नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए.

महिलाओं की आइडल परेरा

शांति परेरा को पिंडली में चोट की पीड़ा झेलने के वजह से दो छात्रवृत्तियों से हाथ धोना पड़ा. लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी, अपने लक्ष्य से नहीं चूकीं. परेरा ने साल 2023 में एशियाई खेलों में 100 मीटर में रजत और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, जो 1974 के बाद से सिंगापुर के लिए पहला ट्रैक और फील्ड गोल्‍ड मेडल था. एसपीएच मीडिया ने शांति परेरा को सिंगापुर में कई युवा महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श बताया.

ये भी पढ़ें :- भारत और अमेरिका के बीच ड्रोन का महा डील, 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के समझौते पर लगी मुहर

 

More Articles Like This

Exit mobile version