Heavy Rain in UAE: संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है. आज एक बार फिर से बारिश और तूफान के कारण स्थिति भयावह होते जा रही है. गुरुवार को यूएई में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बारिश के कारण दर्जनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, शहर में चलने वाली इंटरसिटी बसों को भी रोक दिया गया है. लोगों को घरों से बाहर ना निकलने का आदेश जारी किया गया है. यूएई के दुबई के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ ही तूफान उमड़ रहा है. इस बारिश और तूफान के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.
बारिश से जनजीवन प्रभावित
अगर विदेशी मीडिया की मानें तो पिछले कुछ समय से यूएई मेें मौसम का बदला रूख देखने को मिल रहा है. देश इस मौसम की अस्थिर लहर से निपटने की तैयारी कर रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश और तेज तूफान का अनुमान लगाया है. इसको देखते हुए सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी सलाह जारी की गई है. स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है वहीं, कार्यलयों से अनुरोध किया गया है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें. इसी के साथ पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं. कई उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इतना ही नहीं सड़कों पर आवाजाही को भी रोक दिया गया है.
रात से ही तेज बारिश
यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में आधी रात से ही बारिश हो रही है. एक दो जगहों पर आज सुबह 2.35 बजे बारिश के साथ बिजली भी गिरी. आगामी 48 घंटों के लिए देश में अर्लट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले समय में बारिश की स्थिति और गंभीर रूप लेगी. बारिश के कारण देश में बच्चों की पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे, पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना