दक्षिण चीन में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात खराब, 9 की मौत; लाखों घरों की बिजली गुल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World News: दक्षिण चीन में बारिश से हाहाकार है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन में कम से कम 9 लोगों के मरने की खबर है. वहीं, इस आपदा के कारण कई गावों में बिजली ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण फसलें बर्बाद हो गयीं हैं. चीन के दक्षिण इलाके में जहां बारिश से हालात खराब है, तो वहीं इसके इतर उत्तरी हिस्से में सूखे से लोगों को सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से हालात खराब

आपको जानना चाहिए कि तटीय प्रांत फुजियान की वुपिंग काउंटी में मूसलाधार बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हो गए हैं. ये बारिश विगत रविवार से हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार से मंगलवार तक 372.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है.

फसलों को भारी नुकासान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आपदा में अधिकारियों ने बताया कि काउंटी में कम से कम 378 घर ढह गए और 880 हेक्टेयर यानी 2,175 एकड़ फसलें नष्ट हो गईं. अनुमान के मुताबिक इस आपदा के कारण 5.72 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान भी हुआ है. जानकारी के अनुसार हांगकांग की सीमा से सटे दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के मेइझोउ शहर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. इस भूस्खलन के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.

लाखों घरों की बिजली गुल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश और भूस्खलन के कारण पंद्रह लोग लापता हैं. मेइझोउ में 130000 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है. सोमवार से गावों और आप पास के शहरों में बिजली नहीं आई है. अधिकारियों के अनुसार तीन हेलिकॉप्टर और बचाव दल की 200 से अधिक टीमें लापता लोगों की तलाश में लगी है. वहीं, प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने का काम जारी है.

यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं अमेरिका में भी गर्मी से हाहाकार, कई शहरों में इमरजेंसी घोषित

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This