Landslide in Sulawesi: विश्व के कई देशों में इस समय कुदरत की मार देखने को मिल रही है. कुदरत की मार भी ऐसी होती है कि सब कुछ तहस नहस हो जाता है. कहीं बाढ़ से हालात खराब हैं तो कहीं सूखे के कारण लोगों का जीना परेशानियों वाला हो गया है. इसी बीच इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. यहां पर बारिश ने हाहकार मचा दिया है. इस बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भारी बारिश के चलते भूस्खलन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से अनधिकृत सोने के की खदान में भूस्खलन हो गया है, इस हादसे में करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर है.
राहत और बचाव कार्य जारी
आपको बता दें कि बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. इस भूस्खलन के बारे में जानकारी देते हुए बचाव एजेंसी के प्रवक्ता अफीफुद्दीन इलाहुदे ने कहा कि गोरोंतालो प्रांत के सुदूरवर्ती बोन बोलांगो में छोटी पारंपरिक सोने की खदान में रविवार 7 जुलाई को करीब 33 ग्रामीण सोने के कण के लिए खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से काफी तादाद में आसपास की पहाड़ियों से भरभराकर मिट्टी नीचे गिर गई. इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाते वह मिट्टी में दब गए.
11 लोगों की मौत, कई घायल
इस संबंध में प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दो लोगों को घायल अवस्था में निकाल लिया है. हालांकि 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं, बचावकर्मियों ने कहा कि 20 अन्य लोग लापता है, जिनकी तलाश लगातार जारी है.
बारिश बन रही बचाव कार्य में बाधा
स्थानीय बचाव एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि गोरोनटालो प्रांत के सुमावा जिले में यह हादसा हुआ है. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय बचाव दल, पुलिस और सैन्यकर्मियों समेत 164 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. भूस्खलन स्थल तक पहुंचने के लिए बारिश के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: France Election: फ्रांस में किसके पक्ष में आए परिणाम, जानिए नतीजों के बाद क्यों भड़क गई हिंसा?