मुंबई में होगा ‘वेव’ शिखर सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू ने स्लोवाकिया को किया आमंत्रित

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Slovakia-India Relation: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर स्‍लोवाकिया में है. जहां उन्‍होंने अपने समकक्ष राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने स्लोवाकिया को एक से चार मई तक मुंबई में भारत द्वारा आयोजित आगामी ‘वेव’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने बुधवार को स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत और स्लोवाकिया के पास फिल्म निर्माण और बढ़ते मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में अपने सहयोग को मजबूत करने के महत्वपूर्ण अवसर हैं.

संयुक्त फिल्म निर्माण में भागीदारी का किया अनुरोध

उन्‍होंने कहा कि ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) भारतीय कलाकारों को सामग्री तैयार करने और उसे वैश्विक बनाने में के लिए प्रोत्‍साहित करेगा. इसके साथ ही राष्‍ट्रपति भवन द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने स्लोवाकिया को फिल्मांकन गंतव्य और संयुक्त फिल्म निर्माण में भागीदार के रूप में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

हॉलीवुड निर्माताओं का पसंदीदा स्थान स्‍लोवाकिया

बता दें कि स्लोवाकिया हॉलीवुड निर्माताओं का पसंदीदा स्थान रहा है, लेकिन भारतीय फिल्म उद्योग ने साल 2019 में ‘हाई टाट्रा पर्वतीय क्षेत्र’ की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया. जब यहां अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग हुई.

भारत के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी किए गए एक पोस्‍ट में कहा गया कि ‘‘राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत के तेजी से बढ़ते मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक अर्थव्यवस्था क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक निकटता से सहयोग करने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें स्लोवाकिया को फिल्म शूटिंग का गंतव्य और संयुक्त फिल्म निर्माण में भागीदार के रूप में बढ़ावा देना शामिल है.’’ पेलेग्रिनी ने शाम में राष्ट्रपति मुर्मू के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया.

इसे भी पढें:-26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर आज दोपहर दिल्ली पहुंचेगी NIA, अलर्ट पर स्वाट कमांडो

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जानिए क्‍या कहा ?

Ballia: डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान नेता, सामाजिक सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे....

More Articles Like This