Slovakia: स्लोवाकिया (Slovakia) के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको को जान से मारने की कोशिश नाकाम हो गई है. प्रधानमंत्री फिको अब खतरे से बाहर बताए जा रहे है. फिको के कैबिनेट के एक मंत्री ने उनका अब खतरे से बाहर होने का दावा किया. बता दें कि 15 मई को एक सरकारी बैठक से निकलते वक्त उनकी हत्या की कोशिश में गोली मारी गई थी. बताया जा रहा है कि हमलावर ने 59 वर्षीय फिको को पांच बार गोली मारी, जिससे शुरुआत में प्रधान मंत्री की हालत गंभीर हो गई लेकिन कुछ घंटों बाद उनकी सर्जरी की गई, जिससे अब उनके हालत में सुधार आ रहा है.
स्लोवाकिया के उप प्रधान मंत्री और पर्यावरण मंत्री टॉमस ताराबा ने बताया कि “मैं बहुत हैरान था… सौभाग्य से जहां तक मुझे पता है ऑपरेशन अच्छा रहा – और मुझे लगता है कि अंत में सब कुछ ठीक हो जाएगा. वह इस समय खतरे की स्थिति में नहीं है. तराबा ने आगे बताया कि एक गोली फिको के पेट में लगी जबकि दूसरी उनके जोड़ में लगी थी.
हमलावरों ने 5 राउंड मारी गोली
हमलावरों के 5 राउंड गोली मारने के बाद पीएम रॉबर्ट फिको की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. वहीं, स्लोवाकिया के आंतरिक मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने बताया कि जब फिकेा ऑपरेशन रूम में थे तब उनकी जान को खतरा था. हालांकि प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के हत्या के इस प्रयास को राजनीति से प्रेरित कर दिया गया है.
हायर किया गया अपराधी
वहीं, पीएम रार्बट फिको के सहयोगी सुताज एस्टोक ने कहा कि अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, उसके बाद इस अपराधी को हायर किया गया. इसके अलावा, मध्य स्लोवाकिया शहर हैंडलोवा में हुई गोलीबारी को लेकर भी मीडिया ने कहा कि इस हमले को एक 71 वर्षीय व्यक्ति ने अंजाम दिया. इस घटना ने छोटे से मध्य यूरोपीय देश को स्तब्ध कर दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की गई.
इसे भी पढ़े:- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चीन पहुंचे पुतिन, ‘नो लिमिट्स’ पार्टनरशिप पर हो सकता है कोई बड़ा ऐलान