Smriti Irani UK Visit: लंदन में हुआ ‘मोदी 3.0’ के विजय उत्सव का आयोजन, स्मृति ईरानी हुई शामिल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smriti Irani UK Visit: पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी इस समय यूके में हैं. स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार लंदन दौरे पर गई हैं. यहां वे भाजपा के समर्थकों के कार्यक्रमों में वह शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वो एक एक करके अलग-अलग स्टेट के लोगों के बारे में पूछने लगीं. जिसके बाद उऩ्होंने कहा सबकी आवाज एक है- हम भारतीय हैं.

लंदन में लगे भारत माता की जय के नारे…

दरअसल, भाजपा नेता स्मृति ईरानी इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं. वहां ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी की मौजूदगी में लंदन के इंडियन जिमखाना क्लब में ‘मोदी 3.0’ के लिए विजय उत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जब स्मृति ईरानी पहुंचीं तो समर्थकों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे. ढोल-नगाड़े बजाए गए.

अपने-अपने राज्य का नाम लेने लगे लोग

इस कार्यक्रम के दौरान एक समय ऐसा आया जब मुस्कुराते हुए लोग अपने-अपने राज्य का नाम लेने लगे. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि स्मृति पूछती हैं- कौन है बंगाली और गुजराती. शोर सुनाई देता है. केरल राज्य से कितने हैं? स्मृति मलयालम में बोलती हैं. और महाराष्ट्र के हमारे फ्रेंड्स कौन हैं? किसी ने जय महाराष्ट्र कहा तो दूसरे ने शिवाजी महाराज की जय का उद्घोष किया. स्मृति मुस्कुराते हुए कुछ पल के लिए रुकी थीं तभी किसी ने खुद को राजस्थान से बताया. एक ने बिहार का नाम लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री के चेहरे पर मुस्कुराहट बनी हुई थी. फिर किसी ने कहा – तेलंगाना.

वहीं, आखिर में स्मृति ईरानी ने कहा कि कई आवाजों और संस्कृतियों के इस सम्मिश्रण के बावजूद, एक ही आवाज गूंज रही है ‘मैं भारतीय हूं.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version