अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, लाखों घरों की बिजली गुल, 5 की मौत, 2,400 उड़ानें रद्द

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Winter Snowstorm: अमेरिका में सोमवार से बर्फीले तूफान ने तबाही मचा रखा है. सेंट्रल अमेरिका से लेकर मिड-अटलांटिक्‍ तक इस तूफान का असर देखने को मिला है. बर्फीले तूफान, भारी बर्फबारी और आंधी ने सर्दी को और बढ़ा दिया है. इस तूफान के वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लाखों लोग घरों में कैद होने को मजबूर है. सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण हुए हादसों में 5 लोगों की मौत भी हुई है. बर्फीले तूफान से करीब 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए है.

आम जनजीवन प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर तक मिसौरी से वर्जीनिया तक बिजली गुल थी. करीब 175,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर थे. इस तूफान के वजह से 2,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और हजारों विमानों ने देरी से उड़ान भरी.  रेल यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉरपोरेशन ने 50 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है.

अलर्ट जारी

अमेरिका में तूफान से हालात यह हैं कि,  चैपमैन और सेंट जॉर्ज, कंसास में 18 इंच तक बर्फबारी हुई है. कैमरून, मिसौरी और मेसन, वेस्ट वर्जीनिया में 10 इंच से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के चलते कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है. बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के चलते देश के कुछ हिस्सों में यात्रा की स्थिति खतरनाक हो गई है.

घरों से बाहर न निकलें लोग

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है. साथ ही कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा होने की चेतावनी दी है. कैनसस में बारिश और बर्फबारी का कहर जारी है.

ये भी पढ़ें :- BRICS में इस मुस्लिम देश की एंट्री, बना समूह का 11वां पूर्ण सदस्य

 

Latest News

दुनिया के लिए खतरा बना चीन का थ्री गॉर्जेस बांध! बदली पृथ्वी के घूमने की रफ्तार, NASA का दावा

China Dam Impact Earth Rotation: चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version