Pakistan Army: इस समय पाकिस्तान गंभीर सुरक्षा संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान में बलूच लड़ाको के हमले तेज होते जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी सैनिक अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं और सेना से भाग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते 2500 सैनिकों ने सेना को छोड़ दिया है. काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके पीछे की वजह सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और सैनिकों का मारा जाना है.
इन देशों में मजदूरी करने जा रहे जवान
काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट बताती है कि जो सैनिक पाकिस्तानी सेना छोड़कर भाग रहे हैं, उनमें से अधिकतर सैनिक सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई में मजदूर करने गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन्होंने सेना को अलविदा कहा है, उन्होंने अपनी जान को प्राथमिकता दी है और अपने अस्तित्व को चुना है. बीते दिनों में पाकिस्तानी सेना का क्या हाल हुआ है, यह पूरी दुनिया ने देखा है.
पाकिस्तान में गंभीर संकट का संकेत?
पाकिस्तानी सेना के जवानों का इतनी बड़ी संख्या में आर्मी को अलविदा कहना उनकी आंतरिक शक्ति और मनोबल के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है. काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सेना देश में जारी हिंसा और असुरक्षा के बीच लड़ाई को जारी रखना नहीं चाहती है. आर्मी छोड़ने का मामला गंभीर संकट का संकेत है. यह स्थिति केवल सुरक्षा के मामले से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आंतरिक और बाहरी हालातों का परिणाम भी हो सकती है.
बलूचिस्तान से पाकिस्तान परेशान
मालूम हो कि बलूचिस्तान ने इन दिनों पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है. बलूच सेना लगातार पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले कर रही है. 11 मार्च के बाद से कई पाक जवानों को मौत के घाट उतारा गया है. ऐसे हालात पाकिस्तान के लिए आंतरिक असुरक्षा और संघर्ष की स्थिति को और बढ़ा सकते हैं. बलूच लड़ाके पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- अपनी तारीफ सुन गदगद हो उठे Donald Trump, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया PM मोदी का पॉडकास्ट